वर्दी पर वार” — मांडलगढ़ में पुलिस पर हमला

BHILWARA
Spread the love



चेनपुरिया गांव में विवाद सुलझाने गए जवानों को पीटा, वर्दी फाड़ी; एक गिरफ्तार

मांडलगढ़। मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए कि उन्होंने सरेआम दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वारदात गुरुवार रात को श्यामगढ़ पंचायत के चेनपुरिया गांव में उस समय हुई, जब पुलिसकर्मी पति-पत्नी के झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। बदमाशों ने न केवल दोनों पर हमला किया, बल्कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी।


जानकारी के अनुसार, चेनपुरिया गांव में घरेलू विवाद की सूचना मिलने पर मांडलगढ़ थाने से हेडकांस्टेबल प्रह्लाद कुमार और चालक गोपाल जाट मौके पर पहुंचे। तभी समझाइश के दौरान एक युवक बहस करने लगा और पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ा । हमले में दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान हमलावर ने मारपीट के दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी।

सूचना पर मांडलगढ़ थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी उदयसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने हमले के संबंध में संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।