सड़क हादसे में युवक की मौत, दो मासूम भाइयों पर टूटा दुखों का पहाड़ , भविष्य पर छाया संकट

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया ।

नगर के नजदीक गुरुवार को हुए सड़क हादसे ने राणा जी का गुढ़ा गांव के परिवार से उसका आखिरी सहारा छीन लिया। अशोक मीणा (27) की मौत की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया और घर पर कोहराम मच गया। पहले ही माता-पिता और बड़े भाई को खो चुका यह परिवार अब अपने इकलौते सहारे से भी वंचित हो गया। अशोक अपने छोटे भाइयों अरविंद (16) और मिंकु (14) के लिए सिर्फ भाई नहीं, बल्कि पिता का साया और मां का सहारा था। दोनों कस्बे के राजकीय विद्यालय में पढ़ते हैं। बड़े भाई की असमय मौत से मासूमों के सिर से सुरक्षा का हाथ उठ गया और घर की जिम्मेदारी अधर में लटक गई।



हैड कांस्टेबल दल्ला राम ने बताया कि अशोक मीणा, पुत्र सुगनलाल मीणा, गुरुवार दोपहर शक्करगढ़ से बिजोलिया लौट रहा था । इस दौरान बिजली विभाग के ग्रिड के पास उसकी  बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर उसे अस्पताल लाए , जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।



अशोक लंबे समय से कस्बे में बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड फाइबर सेवाओं में तकनीकी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था और परिवार की सारी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। गांव में हर आँखे नम है, लोग कह रहे हैं कि हादसे ने गरीब परिवार की कमर तोड़ दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है । ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अनाथ हुए परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि दोनों भाइयों की पढ़ाई और भविष्य सुरक्षित रह सके।