क्षेत्र के चार थाना प्रभारियों को मिली पदोन्नति, निरीक्षक परीक्षा में हुए सफल

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। विक्रम सिंह

मांडलगढ़ , जहाजपुर एवं कोटड़ी क्षेत्र के चार थाना प्रभारियों ने हाल ही में हुई पुलिस निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नया मुकाम हासिल किया है। परिणाम घोषित होते ही विभाग की ओर से उन्हें पुलिस निरीक्षक (Inspector) पद पर पदोन्नत किया गया। इस उपलब्धि के बाद संबंधित थानों सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

बिजौलिया थाना प्रभारी लोकपाल सिंह – क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और जनसंपर्क को मजबूत करने के लिए सराहे गए।



काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी – अपनी कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशील पुलिसिंग के लिए जानी जाती हैं। महिला सुरक्षा और सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाई।

शक्करगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा – क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत रखने और अपराध नियंत्रण में बेहतरीन कार्यशैली के लिए चर्चित रहे।

बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत – अनुशासनप्रिय अधिकारी, जिन्होंने कई संगीन मामलों का तत्परता से निपटारा किया और आमजन का विश्वास जीता।

चारों अधिकारियों की पदोन्नति पर पुलिसकर्मियों, जनप्रतिनिधियों और आमजन ने बधाइयाँ दीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सफलता उनके परिश्रम और ईमानदार कार्यशैली का परिणाम है, जिससे क्षेत्र की कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।