बनास नदी हादसा: लापता युवक कैलाश का शव पुलिया से एक किलोमीटर दूर मिला

BHILWARA
Spread the love


काछोला विक्रम सिंह ।
काछोला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हुए हादसे में लापता हुए युवक कैलाश खटीक का शव शुक्रवार को एसडीआरएफ टीम काछोला पुलिस व पारोली पुलिस ने बरामद किया। घटना के करीब 17 घंटे बाद यह शव घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर मिला।

गुरुवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे तीन युवक बाइक पर सवार होकर बनास नदी की पुलिया पार कर रहे थे। इस दौरान पानी का बहाव तेज होने से तीनों बह गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू कर दो युवकों की जान बचा ली, जबकि कैलाश खटीक पानी के तेज बहाव में लापता हो गया।

रातभर तलाश जारी रहने के बाद शुक्रवार को एसडीआरएफ टीम व काछोला पुलिस पारोली पुलिस ने सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर कैलाश का शव बरामद हुआ। शव को बाहर निकालकर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के बाद पुलिया पर पानी का बहाव काफी तेज था, इसके बावजूद युवक पार करने लगे जिससे यह हादसा हो गया। इधर, प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि बारिश के दौरान नदी-नालों के तेज बहाव को पार करने का जोखिम न उठाएं।
सर्च अभियान के दौरान पारोली थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा काछोला पुलिस एएसआई श्रवण मीणा हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल मीणा पारोली हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार मीणा काछोला विकास सिंह मीणा भागीरथ पारोली ग्रामीण किशन सिंह अमरपुरा, महावीर किर मीरानगर, छोटू सिंह चैनपुरा व मृतक के परिवार जन आदि मौजूद रहे