शक्करगढ़
थाना क्षेत्र के अंतर्गत खजूरी गांव में बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने गांव के तीन अलग-अलग मकानों को निशाना बनाया और वहां से कीमती सामान चोरी कर लिया।
ग्रामीणों के अनुसार चोरों ने अशोक रैगर, काली देवी माली और देवी लाल मीणा के मकानों की खिड़कियां तोड़कर अंदर प्रवेश किया।

अशोक रैगर के मकान से चोर चांदी की कड़कती (चांदी का आभूषण) चुरा ले गए।
अन्य दोनों मकानों में चोरों ने सामान को बिखेर दिया और जो भी कीमती सामान मिला उसे साथ ले गए।
सुबह वारदात की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में रोष फैल गया और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर अमरगढ़ चौकी पुलिस और शक्करगढ़ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने चोरी के सुराग जुटाने के लिए टीम तैनात की है और आसपास के क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की बात कही
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और शीघ्र ही चोरों को पकड़ने की मांग की है।