बिगोद । जिला स्पेशल टीम भीलवाड़ा और थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दो साल से फरार 5 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी जय सुल्तान ने बताया की आरोपी की पहचान राजूलाल (25) पुत्र नंदलाल मीणा, निवासी कोदुकोटा, सदर के रूप में हुई। राजूलाल थाने के 2023 के एक प्रकरण में वांछित था। जिसे गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है