*भीलवाड़ा-काछोला :फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की  बैठक आयोजित हुई*

BHILWARA
Spread the love


असलम रंगरेज
काछोला – फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन” की तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग बैठक की और विस्तार से संवाद किया
जन अधिकार आंदोलन की तैयारी बैठक – आगामी “जन अधिकार आंदोलन” (19 सितंबर भीलवाड़ा) को सफल बनाने हेतु काछोला में तैयारी बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने आंदोलन की रणनीति साझा की और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए।कांग्रेस नेताओं ने सरकार व प्रशासन पर लगाए भेदभाव के आरोपअतिवृष्टि से परेशान किसानों को फसल मुआवजा दिलाने और पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस 19 सितम्बर को फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन करेगी।

आंदोलन की शुरुआत सुबह 10 बजे अहिंसा सर्कल स्थित खटीक छात्रावास में जनसभा के साथ होगी। इसमें प्रदेश स्तर के बड़े नेता भी शामिल होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने बताया कि  किसानों का हक हर हाल में लेकर रहेंगे गुर्जर ने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष का 100 करोड़ से अधिक का फसल मुआवजा अब तक किसानों को नहीं मिला है। इस साल भी जिले की शत-प्रतिशत फसलें खराब हो चुकी हैं, लेकिन सरकार अब तक मुआवजे की घोषणा नहीं कर रही है।

सरकार व प्रशासन पर भेदभाव का आरोप गुर्जर ने कहा कि जिले में राजनीतिक भेदभाव करते हुए कांग्रेस से जुड़े सरपंचों को निलंबित कर दिया गया। न्यायालय से स्टे मिलने के बावजूद अधिकारी उन्हें कार्यभार नहीं दिला रहे। उन्होंने कहा कि पंचायतों के पुनर्गठन में भी मनमाना परिसीमन कर नियमों की अनदेखी हुई है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।इस अवसर पर सैकड़ो किसान उपस्थित थे