विवेक–सुषमा धाकड़ स्मृति ट्रस्ट की बैठक में सेवा कार्यों पर मंथन

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया।नरेश धाकड़
विवेक सुषमा धाकड़ स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक सोमवार को ऊपरमाल स्थित आदर्श धाकड़ कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष एवं श्री धाकड़ महासभा महिला इकाई प्रदेशाध्यक्ष दीपशिखा धाकड़ ने की। इस दौरान समाज में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने और सेवा व जनकल्याण के कार्यों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।


बैठक में ट्रस्ट द्वारा आगामी दिनों में किए जाने वाले सामाजिक और परोपकारी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिया कि समाज में अनावश्यक खर्च से बचते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंदों की सहायता जैसे क्षेत्रों में अधिक योगदान दिया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में समाज पंचायत अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल धाकड़, सचिव शंकरलाल धाकड़, पंचायत अध्यक्ष नारायणलाल धाकड़, थड़ोदा सरपंच राजेश कुमार धाकड़, सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश धाकड़, सचिव राधेश्याम धाकड़, सह सचिव एड. रामफूल धाकड़, श्री धाकड़ महासभा जिला अध्यक्ष रामपाल धाकड़, युवा जिला अध्यक्ष मोनू धाकड़, महिला इकाई जिला अध्यक्ष संजू देवी धाकड़, ट्रस्ट सदस्य व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेशचंद्र धाकड़, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वरलाल धाकड़, कन्हैयालाल धाकड़, तह अध्यक्ष प्रेमचंद्र धाकड़, पूर्व सरपंच भंवरलाल धाकड़, संगठन मंत्री एड. अनिलकुमार धाकड़, दुर्गालाल धाकड़, विनोद धाकड़, पप्पूलाल धाकड़, कपिल धाकड़, दिनेश धाकड़, डॉ. गणेश नागर, कन्या धाकड़, योगेश सोनी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण सालवी, निर्मला धाकड़, कांति देवी, नरेश धाकड़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।