मांडलगढ़। भारतीय जनता पार्टी के महुआ एवं मांडलगढ़ मंडलों की संयुक्त कार्यशाला सोमवार को त्रिवेणी जाट समाज की धर्मशाला में आयोजित हुई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता भाजपा जिला महामंत्री कन्हैयालाल जाट और जिला उपाध्यक्ष कल्पेश चौधरी ने सेवा पखवाड़ा सहित विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत वृक्षारोपण, सफाई अभियान, फल वितरण, रक्तदान और आमजन की सेवा जैसे कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने सभी बूथ स्तर तक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक अनिल पारीक, भाजपा नेता हरिश्चंद्र भट्ट, गोवर्धन वैष्णव, महुआ मंडल अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा, मांडलगढ़ मंडल अध्यक्ष श्यामलाल अहीर, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिलाल जाट, सांवरमल रेबारी, जगदीश बैरवा, मोर्चा अध्यक्ष शंभूलाल मीणा, मुकेश बैरवा, कैलाश तेली, महामंत्री श्यामलाल शर्मा, मुकेश मीणा, कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सुथार, घीसू पूरी, हेमंत जोशी, राधेश्याम सेन, मोहन सिंह, सोहन गुर्जर, मुकेश गुर्जर, सरपंच राकेश आर्य, रमेश खटीक, बनवारी धाकड़, मुकेश पाराशर, उमराव सिंह, दुर्गाशंकर आचार्य, मदन वैष्णव, भंवर जाट, कैलाश तेली, दिलीप वैष्णव, श्यामलाल माली, प्रहलाद वर्मा, बसंतीलाल सेन सहित कई बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।