कुरेला श्याम मंदिर चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


करेड़ा । थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी का बाड़िया स्थित कुरेला श्याम मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी डालूसिंह पुत्र धन्नासिंह (34) निवासी धापड़ा, थाना करेड़ा को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया।


जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर में 12 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर पूजा सामग्री, इलेक्ट्रिक पूजा मशीन, तीन पीतल के घंटे, तांबे का नागदेवता व दान पेटी चोरी कर ली थी। इसके अलावा ग्राम पंचायत थाणा की सोलर सेट, पानी की टंकी, उरियी की मंगरी और पानी की मोटर सहित तांबे की केबल भी चोरी हुई थी।

घटना की रिपोर्ट पर थाना अधिकारी पुरणमल मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने मोबाइल नंबरों की सीडीआर खंगालने के बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। चोरी का सामान भी पुलिस ने आरोपी से बरामद किया।