शक्करगढ़
शालादर्पण अपडेशन के तहत विद्यालयों के इन्फ्रास्ट्रक्चर मॉड्यूल भौतिक वेरिफिकेशन का कार्य जारी है। इसी क्रम में वेरिफिकेशन अधिकारी शम्भू लाल वर्मा सहित टीम सोमवार को पीएम श्री विद्यालय बाकरा सहित क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में पहुंचे

निरीक्षण के दौरान शम्भू लाल वर्मा ने विद्यालयों में कक्षाओं, फर्नीचर, पेयजल, शौचालय, बिजली व्यवस्था व खेल सुविधाओं का भौतिक मिलान शालादर्पण पोर्टल पर दर्ज सूचनाओं से किया। जहाँ विसंगतियाँ मिलीं, वहां मौके पर ही अद्यतन कर ओटीपी से लॉक एवं वेरीफाई प्रक्रिया पूरी की गई शम्भू लाल वर्मा ने कहा कि “सभी विद्यालयों में वास्तविक सुविधाएँ पोर्टल पर सही रूप से अपडेट होना आवश्यक है, ताकि योजनाओं का सही लाभ विद्यार्थियों तक पहुँच सके।”निदेशक महोदय के निर्देशानुसार यह सत्यापन कार्य 8 से 20 सितम्बर 2025 तक सभी विद्यालयों में संपन्न होना है।
इस दौरान प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राम कुवार मीना, व्याख्याता विनोद मीना , अजय कुमार मीना , लिलत नारायण वर्मा, पूनम चंद रैगर , दीपिका जैन, शीला वर्मा मोज़ूद थी