पुलिस ने क्रेटा कार से 126 किलो से अधिक गांजा किया बरामद

BHILWARA
Spread the love


कोटड़ी । थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम डीएसटी और साइबर सेल की मदद से 126.500 किलो अवैध गांजा जब्त कर तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा कार को कब्जे में लिया।


जानकारी के अनुसार, 15 सितंबर को साइबर सेल और डीएसटी से मिली सूचना पर थाना अधिकारी महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में टीम ने मंशा गांव के पास एक संदिग्ध क्रेटा कार का पीछा किया। चालक कार को जंगल में छोड़कर फरार हो गया। तलाशी में वाहन से 126.500 किलो गांजा बरामद हुआ। कार और मादक पदार्थ को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।



मामले की जांच शाहपुरा थानाधिकारी सुरेशचंद कर रहे है । कार्रवाई में कोटड़ी थाना, डीएसटी और साइबर सेल के अधिकारियों व जवानों की विशेष टीम शामिल रही।