प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा, रंधावा और जूली का बिजोलिया के शक्करगढ़ चोराहे पर होगा स्वागत, बेंगू में किसानों से करेंगे मुलाकात

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को बेंगू में आयोजित किसान जनसभा में किसानों से संवाद करेंगे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहेंगे।


कार्यक्रम के अनुसार डोटासरा सुबह 10.30 बजे बूंदी से रवाना होकर बिजौलिया होते हुए दोपहर 12.30 बजे बेंगू पहुंचेंगे। जनसभा में वे किसानों से संवाद के साथ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। दोपहर 2.30 बजे वे बेंगू से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और बिजौलिया, बूंदी, टोंक, निवाई व चाकसू होते हुए शाम 7.30 बजे तक जयपुर लौटेंगे।

बेंगू यात्रा के दौरान कस्बे के शक्करगढ़ चौराहे पर विंध्यावली होटल के सामने डोटासरा, रंधावा और जूली का क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। डोटासरा के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है, मार्ग में कई स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम रखे गए हैं।