महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा व अन्य उपकरणों का लोकार्पण

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह @काछोला

काछोला। महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल काछोला में बुधवार को भामाशाहों द्वारा विद्यालय को भेंट किए गए सीसीटीवी कैमरा, इन्वर्टर, बैटरी और एलईडी टीवी का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्राचार्य दुर्गा मीणा के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सोनिया स्वर्णकार, प्रधानाचार्य नीलम शर्मा (जसुजी का खेड़ा), स्टाफ सदस्य राजेंद्र कुमार आचार्य, बालेश्वर , कैलाश चंद्र रेगर सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।


लोकार्पण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भामाशाह शामिल हुए जिनमें राजेंद्र सिंह सोलंकी,लादूलाल धाकड़, संजय कुमार पारीक, गोपाल मालू, मुरली मनोहर मूंदड़ा, प्रीतम सोनी, राजेश लड्ढा, अरविंद माली, भगवान मंत्री,  प्रभु सुखवाल, नरेश पारीक, रामचंद्र तिवारी, ब्रजराज सिंह सोलंकी, राजमल रेगर, विनय डागा, राजेंद्र मालू, विजय राज सोनी फावना, सत्यनारायण बलाई, सलाम बागवान सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से सभी भामाशाहों को गमले सहित पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भामाशाहों ने कहा कि विद्यालय की आगामी आवश्यकताओं को भी पूरा करने में हरसंभव सहयोग किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार, काछोला शहर ग्रुप व निर्मल ग्राम काछोला की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।