सेवा पखवाड़ा व प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर मरीजों को फल वितरण।

BHILWARA
Spread the love


महावीर वैष्णव महुआ


महुआ भाजपा महुआ मंडल की और से प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के जन्मदिवस के मोके पर सेवा पखवाड़ा  कार्यक्रम के तहत महुआ स्थित अस्पताल मे मरीजो को फल व बिस्किट वितरित किये, साथ ही चिकित्साकर्मीयों का तिलक लगा दुप्पटा पहना कर सम्मान किया,

मण्डल अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा मे बताया की सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान, धार्मिक स्थलों की सफाई, पौधोंरोपण समेत अनेक कार्यकर्म मण्डल मे आयोजित किये जायेगे

कार्यक्रम मे  पूर्व डीआर महेंद्र वर्मा, बनवारी धाकड़, चैतन्य सिंह, कृष्णगोपाल सिंह, पूर्व सीआर रमेशखटीक,बूथ अध्यक्ष महावीर दर्जी,श्याम लाल माली, मनोज सेठिया, दिनेश वैष्णव, किसान दरोगा व चिकित्साकर्मी व सफाई कर्मी मरीज उपस्थित रहे।