वीडियो न्यूज़ : कांस्या में धीरज का भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस पर पलटवार , कहा गिरदावरी की बात करते है किसानो के खेतों में जाकर देखे उनकी मुरझाई फ़सले बताती है हताशा

BHILWARA
Spread the love


विधायक गोपीचंद के लिए बोले उनके कारनामों को राजस्थान जानता है , लोग उन्हें मनोरंजन की तरह लेते है

बिजोलिया ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने बुधवार को तिलस्वा व कांस्या में किसानों से संवाद करते हुए 19 सितम्बर को भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले जन अधिकार आंदोलन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की।

👇 वीडियो देखे 👇



कांस्या में पूर्व प्रधान कैलाश मीणा के निवास पर आयोजित बैठक में गुर्जर ने पत्रकारों से कहा कि जिले में फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं, लेकिन सरकार किसानों को मुआवजा देने में गंभीरता नहीं दिखा रही। “भाजपा नेता गिरदावरी की बात करते हैं, जबकि सच यह है कि खेतों में जाकर देखें तो किसानों की तबाही का अंदाज़ा होगा,” उन्होंने कहा।

उन्होंने भाजपा सांसदों और विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल बयानबाज़ी में लगे हैं, जबकि किसानों की तकलीफों को लेकर कोई ठोस पहल नहीं कर रहे। भीलवाड़ा में मुआवजे को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक गोपीचंद मीणा के असहज होने पर कटाक्ष करते हुए गुर्जर ने कहा, “उनके कारनामों को राजस्थान जानता है, अब लोग उनकी हरकतों को मनोरंजन की तरह लेने लगे हैं।”


इससे पहले तिलस्वा में आयोजित बैठक में बिजौलिया क्षेत्र सहित आसपास के हजारों किसान जुटे। गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस किसानों के अधिकारों के लिए पूरी तरह एकजुट है और हर प्रभावित किसान को पूरा मुआवजा दिलाने के लिए संघर्ष करेगी।

कार्यक्रम में स्थानीय किसान नेताओं ने भी मुआवजे की मांग रखी और आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया। गुर्जर ने किसानों से कहा कि 19 सितम्बर को भीलवाड़ा में बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी ताकत दिखाएं, ताकि सरकार को मजबूर होकर किसानों के पक्ष में ठोस कदम उठाने पड़ें।

इस दौरान पूर्व प्रधान कैलाश मीणा , जिला परिषद सदस्य श्यामा मीणा, जिला परिषद सदस्य मीनाक्षी मीणा, नटवर मीणा, पिंटू मीणा, नरेश मीणा, मांडलगढ़ के प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा, पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तूफ़ान यादव, कांग्रेस संगठन मंत्री शक्तिनारायण शर्मा, पूर्व उप प्रधान मुबारिक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।