डोटासरा, जूली और धीरज गुर्जर का माल्यार्पण कर किया अभिनंदन, संगठन को मजबूत बनाने का लिया संकल्प
बिजोलिया ।
बेंगू में किसानों से संवाद कर जयपुर लौटते समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर बुधवार को कांस्या पहुंचे। यहाँ पूर्व प्रधान कैलाश मीणा के निवास पर बिजोलिया ब्लॉक क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

स्वागत समारोह में पूर्व प्रधान कैलाश मीणा , जिला परिषद सदस्य श्यामा मीणा, जिला परिषद सदस्य मीनाक्षी मीणा, नटवर मीणा, पिंटू मीणा, नरेश मीणा, मांडलगढ़ के प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा, पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तूफ़ान यादव, कांग्रेस संगठन मंत्री शक्तिनारायण शर्मा, पूर्व उप प्रधान मुबारिक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान नेताओं को स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया और कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया ।
