आकोला (रमेश चंद्र डाड) मेहता जी का खेड़ा के बलाईयो का झोंपड़ा में करंट से पाँच गायो की मौत हो गई । ग्रामीण भुरा लाल सालवी ने बताया कि शनिवार भोरवेला 4 बजे प्रातः आकाशिय बिजली ट्रान्सफार्मर पर गिरी जिससे तार कट कर जमीन पर गिर गया । गाये बरसात से बचने के लिए पेड़ की छाया में गिरे तार के पास गई । तार में करंट की चपेट में आने से गायो की मौत हो गई । ग्रामिणो ने सूचना बिगोद थाने में दी है , पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
