डोटासरा-जूली के स्वागत में पुष्पवर्षा, भोपतपुरा में स्कूली बच्चों की एंट्री ने मचाई हलचल

BHILWARA
Spread the love


भव्य आयोजन के बीच संगठन में बिखराव और विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही पर उठे सवाल


बिजोलिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बुधवार को बिजोलिया आगमन ने कस्बे का माहौल सियासी रंग में रंग दिया। शक्करगढ़ चौराहे पर हुए मुख्य कार्यक्रम में जेसीबी से पुष्पवर्षा कर दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया गया, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ और सीनियर नेताओं की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी।

मंच पर यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष तूफान यादव, जिला अनुसूचित प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोजी राम मीणा, सरपंच दुर्गालाल काबरा, विजय तिवारी, रामलाल भील, नंदलाल मेघवंशी, सत्यनारायण मेवाड़ा, जगदीश सांखला, अनिल टाक, कमलेश सेन, रईस पेंटर, संजय मालवीय, राजेंद्र माथुर, शशांक टाक, हेमंत भदौरिया सहित कई वरिष्ठ और युवा नेता मौजूद थे।



लेकिन इस पूरे उत्सव के बीच भोपतपुरा का स्वागत कार्यक्रम नई बहस का कारण बन गया। यहां नगर अध्यक्ष अनिल राव और जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी के नेतृत्व में नेताओं का अभिनंदन किया गया, मगर साथ ही स्कूल समय में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कुछ बच्चे भी एक कार से टोल नाके के पास पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हो गए। जानकारी सामने आने के बाद जब विद्यालय के प्रधानाचार्य से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बच्चों के इस कार्यक्रम में जाने से अनभिज्ञता जताई। घटना ने स्थानीय स्तर पर विद्यालय अनुशासन और राजनीति में बच्चों की भागीदारी पर सवाल खड़े कर दिए।



संगठनात्मक स्तर पर भी बिखराव साफ दिखा। साधु सीताराम दास स्मारक पर वरिष्ठ नेता गोपाल राव के नेतृत्व में स्वागत हुआ, जबकि देवनारायण डूंगरी पर विक्रम सोनी, सुधीर कोतवाल, ऋषिराज सोनी और अभय मेवाड़ा ने नेताओं का अभिनंदन किया।



मुख्य मंच पर डोटासरा और जूली को 21 किलो की विशाल माला पहनाकर सम्मानित किया गया और ‘हल’ व ‘जय जवान जय किसान’ की फोटो फ्रेम स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई। ब्लॉक संगठन मंत्री शक्ति नारायण शर्मा ने संगठन से जुड़ी जानकारियां साझा कीं।

नेताओं के दौरे ने कार्यकर्ताओं में उत्साह तो जगाया, लेकिन भोपतपुरा की घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि राजनीतिक आयोजनों में बच्चों की मौजूदगी पर सख्त नियम और विद्यालय स्तर पर बेहतर निगरानी की आवश्यकता है।