विक्रम सिंह @काछोला
काछोला त्रिवेणी–जहाजपुर राज्य राजमार्ग 134 पर काछोला के थल चौराहे पर बना गहरा खड्डा आए दिन हादसों को न्योता दे रहा है। सड़क के बीचों-बीच बने इस खड्डे के कारण बीते एक सप्ताह में टकराने व असंतुलित जैसी घटनाएं घट चुकी हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन दुपहिया और चौपहिया वाहन इस खड्डे में फंसकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है। अब कस्बेवासी इस जगह को “हादसे का खड्डा” कहकर बुलाने लगे हैं।
आमजन ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत मरम्मत कराकर इस खड्डे से छुटकारा दिलाया जाए, ताकि अनहोनी से बचा जा सके।
वहीं राजमार्ग पर खड्डे को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग मांडलगढ़ के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के लिए कई बार फोन किए गए लेकिन अधिकारियों कोई जवाब नहीं दिया गया हे