विक्रम सिंह @काछोला
काछोला। मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने काछोला क्षेत्र में एक गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव रास्ते में ही करवा कर नवजीवन की डोर थमा दी।
108 एम्बुलेंस वाहन के EMT योगेश कुमार आचार्य ने बताया कि काछोला भील बस्ती से एक प्री-डिलीवरी केस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) काछोला ले जाया जा रहा था। इस दौरान अचानक महिला को प्रसव पीड़ा तेज हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस के ईएमटी योगेश कुमार आचार्य ने बिना समय गंवाए पूरी सावधानी और चिकित्सकीय दक्षता से एंबुलेंस में ही प्रसव करवाया। महिला ने एक सुंदर कन्या शिशु को जन्म दिया।

प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें सुरक्षित रूप से CHC काछोला पहुंचाया गया। इस सेवा कार्य में एंबुलेंस पायलट महावीर प्रसाद गुर्जर ने भी पूरा सहयोग दिया।
परिजनों ने दोनों एंबुलेंस कर्मियों का दिल से आभार जताते हुए कहा कि उनकी समय पर सेवा और संवेदनशीलता के कारण आज मां और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह घटना न केवल एंबुलेंस टीम की कर्तव्यनिष्ठा और तत्परता को दर्शाती है, बल्कि आमजन में सरकारी आपातकालीन सेवाओं पर भरोसे को भी मजबूत करती है।