जसवंत पारीक आकोला
आकोला कस्बे के निकट बह रही बनास नदी की पुलिया गत दिनों नदी में आए तेज बहाव के आगे टिक नहीं पाई और एक जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी ।

जिस पर पुलिया के दोनों तरफ से आवागमन बंद किया गया था इसके बाद नदी में पानी कम होने पर आवागमन शुरू कर दिया गया था मगर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने टूटी पुलिया का निरीक्षण करने के बावजूद भी क्षतिग्रस्त होने के कोई जानकारी यहां पर नहीं दी ओर नहीं टूटी हुई पुलिया के लिए सुरक्षा का कोई प्रबंध किया इस पर गुरुवार को भीलवाड़ा फोकस समाचार ने इसको प्रमुखता से प्रकाशित किया इस पर गुरुवार को ही सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पुलिया पर बजरी से भरे कट्टे रखवाए गए।

ज्ञात हो कि बनास नदी गत दिनों पूरे उफान पर आई थी और पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी पुलिया पर करीब 300 फीट की सुरक्षा दीवार ढह गई और पुलिया एक तरफ से खोखला हो गई जिस पर विभाग के अधिकारी ने निरीक्षण तो किया मगर इससे आगे कुछ नहीं हुआ विभाग ने संकेतांक तक भी नहीं लगाया । पुल पर इस दौरान 3 दिन आवागमन बंद रखा गया था । वर्तमान में पुलिया पर आवामन चालू है रात के अंधेरे में क्षतिग्रस्त पुलिया दिखाई नहीं देती है यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से केवल छोटे-छोटे पत्थर डाले हुए हैं जो काफी नहीं थे ।