मांडल। भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना ने अपने जन्मदिवस (5 जुलाई) पर आज एक अनोखा और भक्ति भाव से ओतप्रोत नवाचार करते हुए भक्ति और सेवा का संदेश दिया। अपने निजी खर्चे से उन्होंने 26 डिब्बों की विशेष रेल बुक कराकर भीलवाड़ा जिले के लगभग 3000 भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन हेतु रवाना किया।
शनिवार सुबह यह विशेष रेल यात्रा अयोध्या पहुंची, जहां सभी ने सरयू नदी में स्नान कर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। इस धार्मिक यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़, मांडल विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
अयोध्या से मोबाइल पर विशेष बातचीत में विधायक उदयलाल भड़ाना ने बताया कि यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देश और प्रदेश में समृद्धि, विकास और ‘रामराज्य’ की कामना के साथ आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे अपने जन्मदिवस पर अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को प्रभु श्रीराम के दर्शन कराने अयोध्या ला सके।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ ने विधायक भड़ाना की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक प्रेरणादायी कार्य है, जो केवल वैभव प्रदर्शन के बजाय भक्ति और संगठनात्मक एकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और जनप्रतिनिधियों के कर्तव्यनिष्ठ स्वरूप को बल मिलता है।
विधायक उदयलाल भड़ाना के इस भक्ति पूर्ण नवाचार की जिलेभर में प्रशंसा हो रही है।
