विक्रम सिंह @काछोला
काछोला। ककरोलिया घाटी में शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुँचकर विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाया।
शिविर में स्वास्थ्य, पंचायत, कृषि, राजस्व, समाज कल्याण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा मौके पर ही कई कार्यों का निस्तारण किया गया।

कोटड़ी तहसीलदार रामकिशोर मीणा ने शिविर स्थल का अवलोकन कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविरों का उद्देश्य गांव-गांव तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर सुना गया और कई प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया।
ग्रामीणों ने सेवा शिविर को उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि लोगों को दफ्तरों के चक्कर लगाने से राहत मिले
शिविर में सरपंच प्रतिनिधि कमलेश जाट गिरदावर ओम गुर्जर पटवारी अशोक चौधरी ग्राम सचिव दुर्गा सिंह पुरावत कनिष्ठ सहायक महावीर सुथार शिविर सह प्रभारी बहादुर सिंह बिजली विभाग स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व कई ग्रामीण मौजूद रहे
