विक्रम सिंह @काछोला
कोटड़ी। ककरोलिया घाटी गांव में बीते तीन दिनों से पैंथर के आतंक ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, हर रात पैंथर बाड़ों में घुसकर गोवंश के बछड़ों पर हमला कर रहा है और अब तक आधा दर्जन बछड़े इसका शिकार बन चुके हैं। इससे पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

रात बढ़ते ही पैंथर की गतिविधियां तेज हो जाती हैं, जिसके कारण ग्रामीण खेतों में जाने और बाहर निकलने से डरने लगे हैं। स्थानीय निवासी रामेश्वर जाट ने बताया कि पैंथर लगातार तीन रातों से एक-एक बछड़े को मार रहा है। वहीं, उप प्रधान कैलाश सुथार और प्रशासक प्रतिनिधि कमलेश जाट ने घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी है
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गांव और आसपास के क्षेत्र में तत्काल पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ा जाए, ताकि गांव में फैली दहशत खत्म हो और पशुपालकों की जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके
