बिजौलिया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार तथा विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा देश में वोट चोरी के खुलासे के बाद बिजौलिया ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2.30 बजे होगा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मंडल अध्यक्ष अनिल राव ने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी प्रमोद सिसोदिया, विधानसभा प्रभारी डॉ. सुनील लारा तथा जिला कांग्रेस द्वारा नियुक्त ब्लॉक प्रभारी मंजू पोखरना और रफीक शेख मौजूद रहेंगे।

राव ने बताया कि “वोट चोर गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान के तहत कांग्रेसजनों को एकजुट कर जनता के बीच वोट चोरी के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। कार्यक्रम में सभी पूर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, पीसीसी और डीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यकारिणी, नगर व मंडल कांग्रेस कार्यकारिणी, पूर्व प्रधान, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद, सरपंच, वार्ड पंच, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई और सभी प्रकोष्ठ पदाधिकारियों से बड़ी संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।
