बिजोलिया में सड़कें और पुलिया बेहाल, कहां है डबल इंजन की सरकार?

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया (नरेश धाकड़)।
खनिज संपदा से समृद्ध बिजौलिया उपखंड क्षेत्र में प्रवेश करते ही लोगों का सामना जर्जर सड़कों और टूटी पुलियाओं से होता है। क्षेत्रवासी और वाहन चालक लंबे समय से इन समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन समाधान अब तक नहीं हो पाया है।


नगर में आने-जाने वाले लोगों का कहना है कि जगह-जगह सड़कें उखड़ी हुई हैं और पुलियाओं की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलने वालों से लेकर वाहन चालकों तक को खतरे का सामना करना पड़ता है। आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। पार्श्वनाथ पुलिया और पलकी नदी की पुलिया सहित कई स्थानों पर हालात बेहद दयनीय हैं।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि बिजौलिया प्रदेश का प्रमुख खनिज क्षेत्र है, जहां से सरकार को भारी राजस्व जाता है। इसके बावजूद यहां की सड़कों की मरम्मत और पुलियाओं के निर्माण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ग्रामीणों और वाहन चालकों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द क्षेत्र की सड़कें और पुलिया दुरुस्त की जाएं, ताकि लोगों को राहत मिल सके और आने-जाने में परेशानी न हो