कार से 102 किलो डोडा चूरा के साथ एक गिरफ्तार, दुसरा फरार
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर चौकी पुलिस ने रविवार रात अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बलेनो कार से 102 किलो डोडा चूरा को जब्त करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरा फरार हो गया । पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड अभियान के तहत पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा व बाबु लाल बिश्नोई वृताधिकारी वृत्त माण्डलगढ भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में जय सुल्तान कार्यवाहक थानाधिकारी बडलियास मय टीम के कार्यवाही की ।

कल 21 सितंबर रविवार को थाना बडलियास कि चौकी सवाईपुर कांस्टेबल श्रवण कुमार व मुकेश कुमार दोनो कोटड़ी चौराया, सवाईपुर पर गश्त कर रहे थे, उसी दौरान बिगोद कि तरफ से एक सफेद रंग कि बलेनो गाडी तेज गति से आई, जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे, दो व्यक्ति संदिग्ध प्रतित होने से कांस्टेबल द्वारा पीछा कर चौकी सवाईपुर के सामने बेरिकेट्स लगाकर गाडी को रूकवाया, जहां चालक राहुल तेली पिता गिरधारी लाल तेली निवासी साडास, जिला चित्तौडगढ को पीछा कर पकडा व खलासी साईड में बैठा व्यक्ति हितेश चौधरी भाग गया । गाडी में देखा तो पीछे वाली सीट पर दो काले रंग प्लास्टीक कट्टे व डिग्गी में तीन कालें रंग प्लास्टीक कट्टे पडे हुये मिले, जिनकी तलाशी लेने पर डोडा चुरा भरा हुआ पाया होने से उच्चाधिकारीयों को सुचना दी, इस पर कार्यवाहक थानाधिकारी जय सुल्तान पुनि बड़लियास थाना कांस्टेबल शैतान सिंह मौके पर गया व कार कि तलाशी ली गई तो कार में पाँच कट्टो में कुल 102.590 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोंडा चूरा पाया गया, डोडा चूरा व कार को जब्त कर राहुल तेली पिता गिरधारी लाल तेली उम्र 20 साल निवासी गेहर का चौक साडास थाना साडास जिला चित्तौडगढ़ को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया ।।
गठित टीम :- जय सुल्तान कार्यवाहक थाना प्रभारी बड़लियास, श्रवण कुमार कांस्टेबल सवाईपुर चौकी ( विशेष सहयोग ), मुकेश कुमार कांस्टेबल सवाईपुर चौकी ( विशेष सहयोग ), शैतान सिंह कांस्टेबल बड़लियास थाना आदि रहे ।।