जूडो प्रतियोगिता का महेंद्रगढ़ में हुआ शुभारंभ

BHILWARA
Spread the love

( सत्यनारायण सेन गुरला ) भीलवाड़ा जिले के महेंद्रगढ़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 69 वी जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक 17 वर्ष 19 वर्ष छात्र-छात्रा जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलीया, अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉक्टर बी आर चौधरी उपस्थित थे।

इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश चौधरी,नगर अध्यक्ष अमित तिवाडी पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चुंडावत,तख्त सिंह,गुलाब सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीमती बिन्दु बूलीवाल,शिवदास वैष्णव,योगेंद्र सिंह,रमेश वैष्णव(शिक्षा संघ), शंकर सिंह राठौड़ पूर्व उपप्रधान,डॉ शंकर लाल माली,तेजकरण बहेडियाअति.जिला.शिक्षाधिकारी भीलवाड़ा,ललित जैन,अशोक सेन सेवा भारती बसंत पोरवाल,राजेश शर्मा cbeo सहाड़ा,माधव सिंह बड़वा,अक्षयराज सिंह झाला, नारायण सिंह सहित ग्राम से नंदपुरी गोस्वामी,मनोहरलाल नाहर,विनोद बूलीवाल,गिरिराज वैष्णव,मनोहर सिंह,भेरुसिंह,अर्जुनसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। अतिथियों का माला,साफा पहनकर स्वागत सत्कार किया गया।


उपप्रधानाचार्य रामावतार शर्मा ने बताया कि पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्तौड़ प्रान्त प्रमुख डॉ शंकर लाल माली ने अपने उद्बोधन में छात्रों को खेल -खेल में ‘राष्ट्र प्रथम’ और देशभक्ति का भाव विकसित करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विधायक पितलिया ने खेल को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दी तथा ग्राम वासियों की मांग पर राउमावि महेंद्रगढ़ विद्यालय में प्रार्थना सभा भवन के डॉम बनाने हेतु विधायक मद से घोषणा की ।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संस्था प्रधान सत्यनारायण स्वर्णकार ने सभी आगंतुकों का आभार प्रेषित किया ।
कार्यक्रम का संचालन कैलाश चंद्र व व्याख्याता मुकेश सिंह बड़वा ने किया।