महावीर सेन | मांडलगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर आज मांडलगढ़ में स्वच्छता अभियान और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ। विधायक गोपाल खंडेलवाल ने सुबह लाडपुरा चौराहे से पदयात्रा की शुरुआत की, जो मेनाल स्थित हनुमान बालाजी मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।

मंदिर प्रांगण में गुप्तेश्वर महादेव के महंत बालकदास ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराई और क्षेत्र की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की। इसके बाद विधायक खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में भाजपा मांडलगढ़ ग्रामीण मंडल, बिजौलिया मंडल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर ओम प्रकाश जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्मभट्ट, बिजौलिया मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, मनोज सनाढ्य, पार्षद नीलकमल पटवा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।