बिजौलिया | थाना क्षेत्र के सीता कुंड महादेव के जंगल में आज एक हृदयविदारक घटना सामने आई। अज्ञात महिला ने एक करीब 15 -20 दिन के नवजात शिशु को पत्थरों के नीचे दबाकर छोड़ दिया। ग्रामीण भंवर सिंह ओर लक्की ने बताया कि मासूम के मुंह में पत्थर डालकर उस पर फेवीक्विक से टेप चिपका दी गई थी, जिससे उसकी सांसें तक रुकने लगीं।
घटना का पता तब चला जब बकरी चराने गया एक युवक वहां से गुजरा। उसने पत्थरों के बीच से कराहने की आवाज सुनी। नजदीक जाकर देखा तो मासूम दबा हुआ था। युवक ने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला और पुलिस को खबर दी।

पुलिस टीम ने तुरंत बच्चे को उठाकर कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर मुकेश धाकड़ ने बताया कि बच्चा कमजोर हालत में है, उसके मुंह पर फेवी क्विक लगाने से कट के निशान है और गर्मी के चलते लेप्ट साइड पूरी जल गई । फिलहाल बच्चा स्वस्थ स्थिति में है । भीलवाड़ा सूचना दी गई है । बच्चे को पालना घर भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।

घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। लोग इस निर्ममता को लेकर स्तब्ध हैं। पुलिस ने अज्ञात महिला की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोग घटना को अमानवीय और दिल दहला देने वाली बताते हुए दोषी को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।