रायला।
कस्बे में स्थित मंसापूर्ण बालाजी मंदिर परिसर में इन दिनों भव्य रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जो श्री शिव मंदिर बापूनगर से प्रारंभ होकर मंसापूर्ण बालाजी मंदिर तक पहुंची। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामवासी और रामभक्त शामिल हुए।

रामकथा का वाचन कारोई निवासी प्रसिद्ध कथावाचक मनोहर राम महाराज कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी रतन दास महाराज ने बताया कि 51 कलश के साथ रामकथा का शुभारंभ हुआ है , इसका समापन 30 सितंबर को होगा।

रामकथा के व्यवस्थापक कन्हैया लाल चौहान ने बताया कि समापन अवसर पर भव्य प्रसादी का भी आयोजन होगा।
कार्यक्रम में राजेंद्र व्यास, रामजस राठी, जुगल किशोर पंवार, बाबूलाल मेवाड़ा, पवन चौहान, चेतन पंवार, पंकज चौहान, जय सिंह चौहान सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हुए।