बिजौलिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा देश में वोट चोरी का खुलासा करने के बाद, बिजौलिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक 25 सितम्बर को दोपहर 12:30 बजे ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित होगी।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी प्रमोद सिसोदिया, विधानसभा प्रभारी एवं सचिव डॉ. सुनील लारा, जिला कांग्रेस द्वारा नियुक्त ब्लॉक प्रभारी मंजू पोखरना एवं रफीक शेख मौजूद रहेंगे। इनके सानिध्य में “वोट चोर गद्दी छोड़ो – हस्ताक्षर अभियान” का शुभारंभ किया जाएगा।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मंडल अध्यक्ष अनिल राव ने बताया कि इस जन आंदोलन में अधिक से अधिक कांग्रेसजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है। बैठक में पूर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, पीसीसी सदस्य, डीसीसी सदस्य, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, नगर कांग्रेस कार्यकारिणी, मंडल अध्यक्ष व कार्यकारिणी, पूर्व प्रधान, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षदगण, सरपंच, वार्ड पंच, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारी तथा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष गण हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे ।