बिजौलियां, नरेश धाकड़ ।
उपखंड क्षेत्र छोटी बिजौलियां में ग्रामीण सेवा शिविर का सफल आयोजन उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया,
शिविर के दौरान भूमि बंटवारे से जुड़े कई प्रकरण मौके पर ही सुलझाए गए। इनमें ग्राम थडौदा , ग्राम मानपूरा तथा ग्राम थडौदा के एक अन्य भूमि के बंटवारे हेतु ग्रामीणों द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए।

शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी के निर्देशन में तहसीलदार ललित डीडवानिया ने दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर दस्तावेजों की जांच की और नियमानुसार आदेश पारित कर प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया।
इसी शिविर में पुष्पा पत्नी भोलू धाकड़, निवासी छोटी बिजौलियां ने पुश्तैनी मकान का पट्टा दिलाने का निवेदन किया। इस पर उपखंड अधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी को मौके पर ही निरीक्षण करने और नियमानुसार पट्टा वितरित करने के निर्देश दिए। जिसके बाद उसी समय मकान का पट्टा प्रदान कर दिया गया।