बीगोद। कस्बे की त्रिवेणी नदी में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें रायला थाना क्षेत्र के कुंडिया कला गांव निवासी युवक की डूबने से मौत हो गई।
थाना प्रभारी जय सुल्तान ने बताया कि मृतक की पहचान मूलसिंह पुत्र भीम सिंह राठौड़ (उम्र 35 वर्ष) निवासी कुंडिया कला के रूप में हुई है। वह जोगणियां माता दर्शन के लिए जा रहा था। रास्ते में त्रिवेणी नदी पर नहाने के लिए रुका, लेकिन गहराई में चले जाने से डूब गया।

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।