डोडा तस्करी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.62 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा : पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 क्विंटल 81 किलोग्राम डोडा चुरा , तस्करी में प्रयुक्त पिकअप और क्रेटा कार जब्त की है। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 1.62 करोड़ रुपये बताई जा रही  है। अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई को रायपुर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने अंजाम दिया है ।



रायपुर थानाधिकारी अर्जुनलाल गुर्जर ने बताया की 24 सितंबर की रात को थाना पुलिस की टीम नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गंगापुर से रायपुर की तरफ दो वाहन मादक पदार्थ ले जा रहे हैं। इस दौरान क्रेटा कार चालक पुलिस को देखकर मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। वहीं, पीछे चल रही पिकअप भी अंधेरे में जंगल की तरफ भाग गई, लेकिन उसमें भरे 10 क्विंटल 81 किलोग्राम डोडा को जब्त किया गया। पुलिस ने  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है।