जमीन धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love



शाहपुरा । थाना पुलिस ने मृतक को जीवित बताकर जमीन बेचने की धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जमीन बेचने का फर्जीवाड़ा करते हुए पीड़ित से 5.50 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया ।



थानाधिकारी सुरेश चंद ने बताया की पीड़ित विरेन्द्र सिंह ने बीते वर्ष 30 जुलाई को रामप्रसाद पुत्र भूरा लाल महाजन रायला की जमीन को 8 लाख रुपये में खरीदा था और तहसील शाहपुरा में विक्रय पत्र पंजीकृत करवाया। बाद में पता चला कि रामप्रसाद की  में मृत्यु हो चुकी थी ।पुलिस ने धोखाधड़ी से जमीन बेचने के मामले में बंजरंग लाल गुर्जर (54) और रतन लाल राव (44) को गिरफ्तार किया हैं। इस दौरान धोखाधड़ी में ली गई राशि भी जब्त की है ।  मुख्य आरोपी सत्यनारायण पुत्र गोपाल गुर्जर, धर्मराज गुर्जर और अग्रेज कालबेलिया की पुलिस तलाश कर रही है ।