बेगूं।
मेनाल-जोगणियां माता मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालु जत्थे में शामिल एक युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान हरफूल जाट (22) निवासी बरड़ गांव, थाना बनेड़ा के रूप में हुई है। वह अपने परिवार और करीब 25 अन्य ग्रामीणों के साथ पैदल यात्रा कर जोगणियां माता मंदिर जा रहा था। समूह से आगे निकलने के बाद मंदिर से मात्र एक किलोमीटर पहले पीछे से आई कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हरफूल दूर जाकर गिरा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक अविवाहित था और महाराष्ट्र में अपना व्यवसाय करता था। परिवार पर दुखों का पहाड़ इसलिए और भी भारी हो गया क्योंकि कुछ साल पहले उसके बड़े भाई सत्यनारायण जाट की भी महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी थी। पांच भाइयों में से अब दो की असमय मौत ने पूरे परिवार को शोक में डूबो दिया है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बेगूं उप जिला अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल पुलिस वाहन की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।