शाहपुरा अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के आचार्य जगतगुरु स्वामी 1008 रामदयाल जी महाराज का गढ़बोर में 69 वा अवतरण दिवस मनाया

BHILWARA
Spread the love

शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य जगतगुरु स्वामी 1008 श्री रामदयाल जी महाराज के 69 वे “अवतरण दिवस गढ़बोर चारभुजा में चल रहे

चातुर्मास कार्यक्रम में कार्यवाहक भंडारी संत जगबल्लभ राम, संत डॉ रामस्वरूप शास्त्री सोजत, संत नरपत राम उदयपुर, संत गोविंदराम नागौर, संत सेवाराम दलपत, संत मस्तराम खालसा ,संत मोहन राम नागौर, सहित भीलवाड़ा से जगदीश सोमानी ,गोपाल जागेटिया,

अहमदाबाद से श्याम ईनाणी शाहपुरा से रामस्नेही सम्प्रदाय के  भक्त जन कैलाश तोषनीवाल, नारायण सिंह, राम कल्याण सोमानी, जयशंकर पाराशर, रामस्नेही संस्कृत विद्यालय एवं बी एड की छात्राएं व बालू राम सोमानी कपासन,  मेवाड़ ,मारवाड़ एवं अन्य राज्यों से भी भक्तजन पहुंचकर जन्म उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। उपस्थित सभी भक्त जनों ने इस अवसर पर आचार्य जगतगुरु स्वामी रामदयाल जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद पाया। ‌