विशेष बातचीत : बिजौलिया ईओ पंकज कुमार मंगल का बड़ा बयान: दलालों व भूमाफियाओं पर होगी सख्ती, अवैध पट्टों पर होगी कार्रवाई

BHILWARA
Spread the love



तेजाजी चौक बिजोलिया का हार्ट,पटाखा बाजार इस बार छोटा खेल मैदान पर

बिजौलिया।
नगर पालिका बनने के बाद पहली बार अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, सड़क सुधार, पट्टों और आगामी विकास योजनाओं पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने साफ संकेत दिए कि नगर की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ पूर्व पंचायत कार्यकाल में सक्रिय रहे दलालों और भूमाफियाओं पर कड़ी कार्रवाई होगी।

👇 वीडियो देखे 👇



ईओ मंगल ने कहा कि नगर पालिका के गठन के बाद सफाई व्यवस्था कुछ समय बाधित हुई है, स्ट्रीट लाइट बंद रवि और सड़कों की हालत भी खराब रही है। इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। मंगल ने कहा कि दीपावली पर लगने वाले पटाखा बाजार को लेकर इस बार विशेष व्यवस्था की गई है। तेजाजी चौक, जो बिजौलिया का हार्ट है, वहाँ पटाखा दुकानों की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बजाय छोटा खेल मैदान पर लॉटरी सिस्टम से पटाखा दुकानें आवंटित की जाएंगी।

रोज़गार के मुद्दे पर ईओ ने जानकारी दी कि पालिका स्तर पर युवाओं को अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।



लेकिन चर्चा का सबसे अहम हिस्सा रहा पूर्व पंचायत कार्यकाल में सक्रिय रहे दलालों और भूमाफियाओं पर हमला। ईओ मंगल ने कहा कि कुछ लोगों ने उस समय पंचायत को हैक कर लिया था। आमजन को पंचायत का रास्ता तक नहीं पता था, बल्कि वे सीधे इन दलालों और भूमाफियाओं के घर या दफ्तर जाते थे। ये वही लोग हैं जो आज भी जनता को गुमराह कर नगर पालिका तक नहीं आने देते और पट्टों के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं।

ईओ ने खुलासा किया कि ऐसे लोग 30, 40 से लेकर 200 तक पट्टे कब्जे में रखे हुए हैं और उन्हें बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। जबकि इन पट्टों पर साफ लिखा है “Not for Sale/विक्रय योग्य नहीं”। उन्होंने जनता को आगाह किया कि अगर कोई भूमाफिया ऐसा पट्टा बेचता है और आप खरीदते हैं तो यह धोखाधड़ी मानी जाएगी और मुकदमा दर्ज होगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे पट्टों पर कार्रवाई की जाएगी और अब नगर पालिका ही अधिकृत संस्था है। आमजन को समस्या का समाधान पालिका में ही मिलेगा। पट्टे 7 से 15 दिन में जारी किए जाएंगे।

ईओ मंगल ने साफ चेतावनी दी भूमाफिया और दलाल अब जनता को गुमराह नहीं कर पाएंगे। अवैध पट्टों का खेल खत्म होगा और नगर में पारदर्शिता के साथ विकास होगा।