बिजौलिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा मंडल बिजौलिया द्वारा शनिवार, 27 सितंबर को मंडल कार्यालय परिसर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बंजारा ने बताया कि शिविर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इसमें विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडलों के कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी भाग लेकर रक्तदान करेंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और यह किसी की जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा मानवीय कार्य है। बंजारा ने क्षेत्रवासियों से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की ।