बिजोलिया में सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर घायल

BHILWARA
Spread the love



बिजोलिया : बूंदी क्षेत्र के पराणा गांव से महादेवजी के स्थान पर ढोंग लगाकर घर लौट रहे दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार जलिंद्री निवासी पांचू पिता छोटू कराड़ (60 वर्ष) अपने साथी रामपाल पिता बाबूलाल सेन के साथ बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाइवे स्थित कांमा कट के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पांचूलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामपाल गंभीर घायल हो गया।मृतक को कस्बा स्थित उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

वहीं गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर किया गया।हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे गणेश की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वाहन की तलाश जारी है।हादसे की जानकारी पर पूर्व सरपंच विजय तिवारी, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी, कमलेश सेन सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।