उमाजी का खेड़ा ग्रामीण सेवा शिविर: समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान, प्रशासन ने दिखाई सक्रियता

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया : नरेश धाकड़ । ग्रामवासियों के विकास और समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर उपखंड क्षेत्र उमाजी का खेड़ा में शनिवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में ग्रामीणों की कई समस्याओं का हाथो हाथ समाधान हुआ । शिविर में उपस्थित ग्रामीणों की परेशानियों को मौके पर ही सुचारु और पारदर्शी तरीके से निपटाया गया, जिससे प्रशासन की तत्परता और सक्रियता सामने आई।



शिविर के दौरान ग्राम पुरोहितों का खेड़ा की भूमि के बंटवारे हेतु अलोल बाई पत्नी प्यारचंद, सुरेश पुत्र प्यारचंद, सुशीला पुत्री प्यारचंद, राजेन्द्र, इन्द्र, नरेन्द्र पुत्र प्यारचंद ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विधायक गोपाल खंडेलवाल एवं उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में तहसीलदार ललित डीडवानिया ने मौके पर दस्तावेजों की जांच कर दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर त्वरित आदेश पारित किया।

इसी दौरान सुनिता कराड पत्नी रामस्वरूप कराड, निवासी उदपुरिया, ने पुश्तैनी मकान पट्टे की मांग की। तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी ने नियमानुसार पट्टा वितरित किया।