धार्मिक आयोजन से आपसी मेलजोल को बढ़ावा -थाना प्रभारी शर्मा

BHILWARA
Spread the love

एक पेड़ माँ के नाम को लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया

काछोला  -कस्बे में द ब्रेन वेली स्थानीय विद्यालय में गरबा महोत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में धार्मिक आयोजनों के माध्यम से आपसी सद्भावना, सामाजिक एकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काछोला थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि “धार्मिक आयोजन आपसी मेलजोल और भाईचारे की भावना को बढ़ाते हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना का संचार होता है।”
     थाना प्रभारी शर्मा ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल देते हुए सभी को “एक पेड़ माँ के नाम” लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि हर नागरिक एक पौधा अपने माता-पिता के नाम लगाकर उसका पालन-पोषण करे, तो हमारा प्रदेश हरा-भरा और स्वच्छ बन सकता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राधेश्याम वैष्णव, विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार माली ने की।सभी अतिथियो का स्वागत डायरेक्टर प्रीतम सोनी ने किया।
    कार्यक्रम के दौरान गरबा नृत्य, भक्ति गीतों तथा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्रों को थाना प्रभारी  बालकिशन शर्मा,डॉ वैष्णव,डायरेक्टर प्रीतम सोनी,प्रधानाचार्य मोनिका सोनी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम का प्रतिवेदन विद्यालय के डायरेक्टर श्री प्रीतम स्वर्णकार ने प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी आगंतुकों, विशेषकर अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए ऐसे आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता बताई।

इस अवसर पर
स्कूल डायरेक्टर प्रीतम कुमार स्वर्णकार प्रधानाचार्य मोनिका सोनी, प्रियंका मालू ,उमा छीपा,अदिति टेलर,सालू सोनी,तनीषा शर्मा,तेजश्वीनी भट ,रानू योगी, हीना बानू, अंतिमा लक्ष्यकार ,पूजा शर्मा ,चंदा वैष्णव, साहिन मंसूरी ,सहित काछोला कस्बे से बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे और उन्होंने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया।
कस्बे में द ब्रेन वेली स्कूल में नवरात्रा महोत्सव में गरबा महोत्सव में विजेता छात्रों को पुरूस्कृत करते अतिथि।