धाकड़खेड़ी प्रथम और हिंगोनिया के बीच बनी पुलिया वर्षा में बह गई
आकोला (रमेश चंद्र डाड)।
मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत धाकड़खेड़ी प्रथम और हिंगोनिया के मध्य नरेगा एवं अन्य फंड से दो वर्ष पूर्व बेड़च नदी पर एक पुलिया का निर्माण कराया गया था। यह पुलिया पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों के आवागमन के लिए बहुत उपयोगी साबित हुई थी। पहले वर्ष ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की सराहना की थी, लेकिन इस वर्ष अधिक बारिश के चलते पुलिया का अधिकांश हिस्सा बह गया।
जानकारी के अनुसार, पहले वर्ष बारिश में पुलिया का लगभग 25% हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था, लेकिन इस वर्ष जब बेड़च नदी में तेज उफान आया, तो पुलिया का ऊपरी हिस्सा जिसमें सरिया, सीमेंट और गिट्टी की परतें थीं, लगभग 75% बह गईं। अब केवल पाइप और ज़मीन स्तर पर बनी दीवार शेष रह गई है।
पुलिया के टूटने से धाकड़खेड़ी प्रथम, बागीद, भवानीपुरा, सूरास, मेहताजी का खेड़ा, कालाकुआं, रानीखेड़ा सहित कई गांवों का आपसी संपर्क पूरी तरह कट गया है। ग्रामीणों को अब वैकल्पिक और लंबा रास्ता अपनाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने पहले वर्ष इस निर्माण कार्य की प्रशंसा की थी, लेकिन अब पुलिया के इस हाल से वे निराश और आक्रोशित हैं।
समाजसेवी भीम सिंह कानावत ने राज्य सरकार और संबंधित उच्चाधिकारियों से पुलिया के निर्माण कार्य की जांच कराने और शीघ्र ही इसका पुनर्निर्माण करवाने की मांग की है।