डोबिया गांव में लेपर्ड का आतंक : एक ही रात में 4 बछड़ों का शिकार, ग्रामीण दहशत में

BHILWARA
Spread the love

वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग, सालभर में दूसरी घटना

बिजौलिया (नरेश धाकड़)। क्षेत्र के डोबिया गांव में रविवार तड़के लेपर्ड ने एक ही रात में 4 बछड़ों का शिकार कर डाला। इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। पीड़ित किसान रमेश धाकड़ ने बताया कि सुबह 5 बजे जब वह मवेशियों की देखरेख के लिए बाड़े पर पहुँचे तो बछड़े लहूलुहान हालत में मृत पड़े थे।



गांव वालों का कहना है कि लेपर्ड 5-6 फीट ऊँची पक्की दीवार और उस पर लगी 4 फीट की जाली फांदकर बाड़े में घुसा और वारदात को अंजाम दिया। इससे पहले भी इसी बाड़े में लेपर्ड मवेशियों पर हमला कर चुका है।

धाकड़ ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे उन्होंने लेपर्ड को अपने बच्चों के साथ पुलिया के पास देखा था। इसकी जानकारी गांव में दी गई और कुछ लोग मौके पर भी पहुँचे, लेकिन तब तक लेपर्ड गायब हो गया। रातभर ग्रामीणों ने चौकसी की, फिर भी सुबह तक बड़ी घटना हो गई।



ग्रामवासियों का कहना है कि आसपास के वन्य क्षेत्र में लेपर्ड पहले भी मवेशियों का शिकार कर चुका है, लेकिन अभी तक वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में पिंजरा लगाकर लेपर्ड को पकड़ा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।