आसींद । माँ दुर्गा के आशीर्वाद से गरबा महोत्सव पांचवें दिन कस्बे के कैंब्रिज स्कूल में आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं और फैकल्टी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दुर्गा पूजा के उपरांत आयोजित इस गरबा महोत्सव में डांडिया की मधुर धुनों और पारंपरिक नृत्यों से उत्सव का वातावरण सराबोर हो गया। छात्रों और शिक्षकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट डांस प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया । संस्थान निदेशक दिनेश साहू, जमना लाल साहू, भगवती लाल साहू सहित अन्य अध्यापकों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

संस्थान निदेशक दिनेश साहू ने कहा कि प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व विकास और भारतीय परंपराओं से जुड़ाव के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गण छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।