भीलवाड़ा,
रामनिवास सेन कोशीथल
सेन समाज की अग्रणी इकाई सेन युवा एकता मंच ने 3 दिवसीय गरबा महोत्सव के दौरान नवरात्रि कन्या पूजन एवं अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर 271 कन्या पूजन और कन्या भोज करवाकर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया सेन युवा एकता मंच संरक्षक भेरूलाल सेन महेंद्रगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर सेन समाज द्वारा सेन समाज सनातन धर्म परिवार की बेटियों का विशाल कन्या पूजन होटल हर्ष पैलेस में किया गया जहां सेन युवा मंच के युवाओं ने परिवार सहित कन्याओं के चरण स्पर्श करते हुए पैर धुलवाकर, माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर कन्या पूजन कर कन्या भोज का आयोजन किया गया

इस आयोजन के माध्यम से समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया और “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया गया क्योंकि आज बेटियों का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है कन्या भ्रूण हत्या और लिंगानुपात में असंतुलन को दूर करना आज अत्यंत महत्वपूर्ण है क्यों कि हर घर में बेटियों की उपस्थिति से ही देवी मां की कृपा बरसेगी बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और समानता का व्यवहार करना आज अतिआवश्यक है इस आयोजन में समिति के सदस्य जिनका सहयोग रहा सुनील खलवा,दीपक सेन,तुषार सेन, सनी झालवाल, सुनील सेन, शिवराज सेन, सर्वेश सेन, दिनेश सेन, यश सेन, अभिषेक सेन, विकास सेन, महादेव सेन सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस गरबा महोत्सव और कन्या पूजन आयोजन में उपस्थित थे।