सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सदर थाना क्षेत्र के सुवाणा गांव के पास कोठारी नदी पर बने एनिकट में आज दो दिन से लापता युवक की लाश पानी तैरती मिली, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची । थाना प्रभारी कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि सुवाणा के पास कोठारी नदी एनिकट में आज लोगों ने एक लाश पानी में तैरती हुई देखी, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को पानी से बाहर निकाला ।

शव की शिनाख्त का प्रयास किया तो लाडपुरा हाल मुकाम मराठा कॉलोनी, जवाहर नगर, भीलवाड़ा निवासी अजय पुत्र पप्पू दमामी उम्र 21 वर्ष के रूप में पहचान हुई, जो प्रताप नगर क्षेत्र में एक शोरूम में काम करता था । अजय दो दिन से घर से लापता था, जिसकी परिजनों ने प्रताप नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, आज अजय का शव एनिकट में तैरता हुआ मिला । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया ।।