भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की राष्ट्रीय स्तर की वार्षिक बैठक आगामी फरवरी 2026 में भीलवाड़ा में होने वाली है। इस बैठक की तैयारी हेतु प्राथमिक बैठक भीलवाड़ा जिले के युवा कार्यकर्ताओं के साथ आज हरी शेवा धर्मशाला में संपन्न हुई। इस बैठक में विवेकानंद केंद्र के अखिल भारतीय महासचिव माननीय भानुदास धाक्रस ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत से फरवरी में होने वाली इस बैठक में लगभग 500 कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित होंगे। 6 से 8 फरवरी 2026 को यह बैठक स्वरूपगंज स्थित आरसीएम परिसर में आयोजित होगी, उस हेतु व्यवस्थाओं के लिए भीलवाड़ा के कार्यकर्ता तैयार रहें। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बैठक में गत वर्ष में विवेकानंद केंद्र द्वारा पूरे भारत वर्ष में किए गए सेवा कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा एवं आगामी वर्ष का नियोजन किया जाएगा।

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के राजस्थान प्रांत प्रमुख भगवान सिंह ने कहा कि पूरे भारत से आने वाले कार्यकर्ताओं का हमें अतिथि सत्कार करने एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है। उन्होंने कहा राजस्थान की परंपरा एवं पहचान अनुसार हम उनके अतिथि सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
विवेकानंद केंद्र के भीलवाड़ा के सह विभाग प्रमुख सत्यम शर्मा ने बैठक संबंधी पूरी जानकारी देते हुए बताया कि हमें दूर दूर से आने वाले कार्यकर्ताओं को बैठक स्थल तक पहुंचाने, उनके उचित आवास एवं बैठक की सारी व्यवस्थाओं हेतु व्यवस्थित नियोजन करना होगा ताकि वे सभी लोग राजस्थान एवं भीलवाड़ा में आयोजित इस बैठक को सदैव स्मरणीय रखें।
सभी कार्यकर्ताओं ने इस बैठक हेतु तन मन धन से हर संभव सहयोग देने का संकल्प लिया।